आईजीआरएस निस्तारण में केराकत प्रदेश में अव्वल
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_133.html
एसडीएम ने धनंजय दुबे और टीम को किया सम्मानित
जौनपुर। तहसील केराकत ने आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की। इस उपलब्धि पर एसडीएम सुनील कुमार भारती ने गुरुवार को तहसील के आईजीआरएस सहायक धनंजय दुबे और तहसील दिवस बाबू सुनील प्रजापति सहित उनकी टीम को सम्मानित किया।
धनंजय दुबे और उनकी टीम के प्रयासों से साल में यह पांचवीं बार तहसील केराकत प्रदेश में नंबर वन स्थान पर रही। यह उपलब्धि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप शिकायतों के समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण का परिणाम है।
एसडीएम सुनील कुमार भारती ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि टीमवर्क और समर्पित प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहने की उम्मीद जताई। सम्मानित होने पर धनंजय दुबे ने अपनी टीम को सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों से संभव हुई है।
इस अवसर पर तहसील के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी टीम को बधाई दी। यह उपलब्धि न केवल तहसील केराकत बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।