तीन सिपाही अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर

जलालपुर। अनुशासनहीनता के  आरोपों के चलते जलालपुर थाने में तैनात तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एक सप्ताह के अन्दर हुई यह कार्रवाई पुलिस विभाग की सख्त नीति के तहत की गई है, ताकि पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखा जा सके।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही विष्णु तिवारी, मुकेश सिंह, और संदीप तिवारी पर वर्दी में अनुचित आचरण और कर्तव्यों की अवहेलना का आरोप था। मामले की जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इन तीनों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का आदेश दिया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग में अनुशासन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारियों का पालन निष्ठा और ईमानदारी से करने की सख्त हिदायत दी। आपको बता दे कि रेहटी गांव के एक होटल पर  बीते  28 दिसंबर को  सिपाही विष्णु तिवारी और मुकेश सिंह पर आरोप था कि पैसों के बंटवारे को लेकर  दोनों सिपाही आपस में भिड़ गए और बात पिस्टल तानने तक पहुंच गई जिसके बाद दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। वर्दी को दागदार करने वाली दुसरी घटना बीते 3 जनवरी को त्रिलोचन शराब ठेके से सामने आई। सिपाही संदीप तिवारी पर आरोप लगा कि सिपाही ने वर्दी में शराब खरीदी और वर्दी की धौस दिखाकर चखने वाले दुकानदार को चखने का पैसा नहीं दिया। वीडियो वायरल होने के बाद संदीप तिवारी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिस विभाग के इस कड़े रुख से अन्य पुलिसकर्मियों के लिए स्पष्ट संदेश गया है कि अनुशासनहीनता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Related

जौनपुर 8989794845757066799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item