कांधापुर वरियर्स यादवेश क्रिकेट मेला के फाइनल में

 


नौपेड़वा । यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के 41वे संस्करण में दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला सारनाथ वाराणसी और कांधापुर वरियर्स के बीच में खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर वाराणसी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सारनाथ वाराणसी की टीम ने 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन बनाए। 

ओम वर्मा ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली।मिलन ने 3 ओवर में  21 रन देकर 4 सफलताएं अर्जित किया।।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांधापुर की टीम ने 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया।विशाल ने 34 रन की शानदार पारी खेली।फाइनल का ऐतिहासिक महामुकाबला सोनानन्दन क्लब बक्शा और कांधापुर वरियर्स के बीच 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खेला जाएगा।आज के इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच मिलन रहे।इस मैच के अंपायर मो अनीस और मनीष यादव रहे।कमेंट्रेटर मंगल यादव व सौरभ यादव एवं स्कोरर सुंदरम रहे।आज के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव  नन्हकू यादव,  मनोज यादव प्रधान इंग्लिशिया बरईपार,  डॉ रवि सैनी व डॉ अखिलेश सैनी व  जितेंद्र सिंह जुगनू रहे। आयोजक मंगल यादव ने सभी को आभार प्रकट किया।

Related

डाक्टर 7957402279861358505

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item