छ: माह से फरार चल रहे अभियुक्त के घर कुर्क नोटिस चस्पा
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_110.html
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम द्वारा 6 माह से अधिक समय से फरार चले रहे अभियुक्त राजनाथ यादव पुत्र केसनाथ यादव निवासी पल्टूपुर थाना बरसठी के विरूद्ध न्यायालय के आदेश धारा 82 सीआरपीसी (कुर्की उद्धघोषणा) की कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव थाना बरसठी मय निरीक्षक प्रमोद यादव व हमराहियान के थाना बरसठी पर धारा 147, 148, 149, 427, 323, 302, 504, 506, 325, 307 भादंवि में फरार चल रहे अभियुक्त के घर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा बार-बार उसके घर व सम्भावित स्थानों पर तलाश के बावजूद न मिलने पर न्यायालय के आदेश के क्रम में फरार अभियुक्त राजनाथ यादव के विरुद्ध 82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी। अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश की नोटिस समक्ष गवाहान एक प्रति चस्पा कर कुर्की की उद्घोषणा (82 सीआरपीसी) की कार्यवाही विधिपूर्वक सम्पादित किया गया तथा गांव में डुग्गी पिटवाकर 82 सीआरपीसी की कार्यवाही के सम्बन्ध में उद्घोषणा की गयी कि नियत समय पर यदि न्यायालय में हाजिर नहीं होता है तो उसके विरूद्ध धारा 83 सीआरपीसी कुर्की की कार्यवाही अम्ल में लायी जायेगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, निरीक्षक प्रमोद यादव, हे0का0 सुरेन्द्र, हे0का0 हरीश यादव, हे0का0 कालिका यादव, म0आ0 संजना सिंह शामिल रहे।