सड़क दुघर्टना में घायल तीसरे युवक की भी मौत


 नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के समीप हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के पास तिराहे पर वाराणसी लखनऊ हाइवे पर बीते गुरुवार की शाम तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार  तीन युवकों में दो की मौत के बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान घायल तीसरे युवक की भी मौत हो गयी।प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के करौदहा गांव निवासी रिषभ उपाध्याय व चचेरे भाई अनुराग उपाध्याय के साथ गांव का ही निन्हू तीनो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से जौनपुर आये थे। वापस घर जाते समय कुल्हनामऊ तिराहा हाइवे पर पहुँचते ही सामने से सुल्तानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आ गए थे। भीषण टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों में ऋषभ व अनुराग की मौत हो गयी थी जबकि तीसरे युवक निन्हू को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान निन्हू की भी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की उक्त शव का भी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Related

डाक्टर 2175451319390397783

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item