शिक्षा नियमावली को लेकर पात्रों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_10.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में लगभग 50 हजार बीटीसी, टेट, सीटेट उत्तीर्ण 24 वर्षीय अनुभवी शिक्षामित्रों का निमावली बनाने का मामला तूल पकड़ लिया है। सैकड़ों ऐसे लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शासन से कार्यवाही करवाने की मांग किया। लोगों का कहना है कि हम सभी शिक्षामित्र लगभग 50 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बनायी गयी उत्तराखण्ड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा अध्यापक संशोधन सेवा नियमावली 2019 की तरह उत्तर प्रदेश में भी नियमावली बनाकर प्रदेश के शिक्षामित्रों को भी समान अवसर प्रदान किया जाय। पत्रक सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष रानी श्रीवास्तव के अलावा संरक्षक सावन, शेषमणि बिन्द, शिवशंकर, श्याम बहादुर, श्रीनाथ, राम दयाल गुप्ता, गिरीश यादव, फूलचन्द्र गौतम, अजय गुप्ता, सरफराज खां, शशि सिंह, रीता यादव, राकेश यादव, भवानी प्रसाद, अमर बहादुर यादव, कन्हैया लाल, राम आशीष, महेन्द्र गुप्ता, अरविन्द सिंह, राम किशुन दुबे, सुलेखा वर्मा, अनीता, डीके आदि प्रमुख रहे।