मनबढ़ो ने लाठी डंडे व ईट से परिवार के ऊपर किया हमला, तीन महिलाएं घायल

 दो को पुलिस ने लिया हिरासत में, चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जफराबाद। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव में पुराने विवाद को लेकर मनबढ़ो ने एक परिवार के ऊपर लाठी डंडे व ईट से हमला कर दिया। जिसमें तीन महिलाएं घायल हो गई। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। 

जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव की मीरा देवी एवं शंकर के परिवार के बीच काफी दिनों से पुराना विवाद चल रहा था। इसी पुराने विवाद को लेकर बीते सोमवार की शाम को शंकर अपने बेटे वीरू के साथ मीरा के दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे व ईट से हमला कर दिया। जिससे मीरा देवी (42) अंजू (30) व पूनम (31) घायल हो गई। घटना की सूचना डायल 112 पर दिया गया। मौके पर पुलिस पहुच गयी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। तथा दो को हिरासत में ले लिया। घायल मीरा देवी ने प्राथमिक उपचार के बाद थाने पर पहुचकर तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने शंकर, संगीता, वीरू, संतारा देवी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया। 

प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि इस मामले में तहरीर प्राप्त होते ही चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर शंकर व गोलू को हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया है।

Related

JAUNPUR 1166601772157679327

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item