हरगोविंद सिंह का गरीबो के लिए किया गया कार्य प्रेरणास्रोत:संजीव सिंह
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post.html
जफराबाद। ठाकुर हरगोविंद सिंह का गरीबों के लिए किय्या गया कार्य प्रेरणाश्रोत है।उन्होनें ।यह बातें बुधवार को हरगोविंद सिंह इंटर कालेज जफराबाद के प्रांगण में आयोजित संस्थापक हरगोविंद सिंह के पुण्यतिथि पर बोलते हुए प्रधानाचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहा ग्रामीण अंचल से निकलकर हरगोविंद सिंह ने राजनीति में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी थी।वे मंत्री के रूप में जनपद के विकास के लिए हमेशा कार्य करते थे।उन्होंने इस कॉलेज का निर्माण गांव के गरीब,असहाय लोगो को शिक्षा देने के लिए कराया था।प्रबन्धक अभिषेक सिंह गोल्डी ने कहा कि संस्थापक हरगोविंद सिंह अपने जीवन मे सदैव समाज के लिए ही कार्य करते रहे।उन्होनें गरीबो के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया था।कार्यक्रम के शुरुआत में कालेज के सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने संस्थापक के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया।
इस मौके पर श्रीमती वीणा सिंह,विनोद कुमार यादव,सूचित कुमार गौतम, प्रवीण कुमार प्रजापति, सैयद अब्बास हैदर,अजय कुमार,बसंत कुमार द्विवेदी, विकास कुमार,स्नेहा सिंह,आदि रहे।