8 दिन बाद नहर में मिला मृतका का शव
https://www.shirazehind.com/2025/01/8.html
मृत राम चरित्तर का शव अभी तक बरामद नहीं कर पायी पुलिस
खुटहन क्षेत्र के मलूकपुर में बिजली तार से हुई थी दम्पत्ति की मौतसुइथाकला, जौनपुर। बीते 5 जनवरी को खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव में खेत की सिंचाई करने गये दम्पत्ति के विद्युत स्पर्शाघात से हुई मौत के मामले मे पुलिस ने मृतका किसमत्ती का शव 8 दिन बाद नहर से बरामद कर लिया जबकि उसके पति राम चरित्र का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि पुलिस इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपित कमलेश सिंह को जेल भेज चुकी है। घटना के अनावरण के सम्बन्ध में आरोपित कमलेश सिंह ने अपने बयान में कहा था कि वह अपनी फसल को जानवरो से बचाने के लिए खेत में स्टील का तार लगाकर घेराबन्दी की थी। घटना की रात आरोपित ने छूट्टा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए अपनी ट्यूबेल के बिजली से तार को कनेक्ट कर दिया था, ताकि जानवरो को बिजली का झटका लग सके और वे भाग जाय, इत्तफाक से खेत की सिंचाई करने गये रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी उसी करेन्ट की चपेट में आ गयी। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी। बताया गया कि बीते 5 जनवरी को प्रातः आरोपित कमलेश सिंह जब अपने खेत के पास पहुंचे तो देखा कि बिजली के करेन्ट से रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी (55) की मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद भयग्रस्त आरोपित शव को ठिकाने लगाने के लिए घर से अपनी बोलेरो जीप लाकर अपने भाई अखिलेश के साथ दोनों के शव को सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित बासूपुर नहर में डाल दिया था।आरोपित के बयान के आधार पर पुलिस लगातार शव की तलाश में जुटी थी। सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के शेखाहीं गांव स्थित नहर में स्थानीय लोगों द्वारा एक महिला का शव नहर में देखा गया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को बाहर निकाला गया जहां उसकी पहचान किसमत्ती देवी के रूप में की गई। इस बाबतकि पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए खुटहन पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।