7वीं राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप में जौनपुर के होनहारों का जलवा

 रिया, प्रिंस, मनोज, अंश, हार्दिक ने जीता पदक


जौनपुर। लखनऊ में आयोजित 7वीं राष्ट्रीय ओपन क्योरोगी और पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 18 से 20 जनवरी तक हुये पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन 16 से 20 जनवरी तक राजाजीपुरम् के मिनी स्टेडियम लखनऊ में हुआ। प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्‍न राज्यों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के निम्न खिलाड़ियों ने विभिन्न पदक जीता। बताया गया कि रिया यादव ने जूनियर भार वर्ग के अण्डर 49 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता। प्रिंस प्रजापति ने सब जूनियर भार वर्ग के अंडर-23 में रजत पदक जीता। मनोज कुमार सीनियर भार वर्ग ओवर 87 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता। अंश मौर्य जूनियर भार वर्ग अंडर 48 किलोग्राम और हार्दिक सहाय सब जूनियर भार वर्ग अंडर 44 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से टीम की देख—रेख शिवाली सिंह (अधिकृत टीम मैनेजर) और आशुतोष सिंह एवं संजय पाल कोच द्वारा की गयी। उनके मार्गदर्शन और मेहनत ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये उनके प्रदर्शन को निखारा। एसोसिएशन के सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि ताइक्वांडो केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह आत्मविश्वास, अनुशासन और साहस की पाठशाला है। यह खबर सुनकर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दुष्यंत सिंह ने कहा कि यह जौनपुर के लिए गर्व की बात है। साथ ही अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों एवं कोचों सहित जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सभी सदस्यों को बधाई दिया।

Related

JAUNPUR 4919099949090104789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item