6 जनवरी से 28 फरवरी तक बन्द रहेंगे पीपा पुल: अधिशासी अभियन्ता
https://www.shirazehind.com/2025/01/6-28.html
जौनपुर। अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत पीपा पुल जौनपुर में अचला देवी घाट एवं मियांपुर के बीच संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी तथा मुबारकपुर से खानपुर संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी के बलुआ घाट पर पांटून सेतु की सामग्री जनपद प्रयागराज भेजा गया है जिससे 6 जनवरी से 28 फरवरी तक पीपा पुल बंद रहेगा।