नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई 128 वी जयंती
https://www.shirazehind.com/2025/01/128.html
जौनपुर। कायस्थ समाज के सभी संगठनों के लोगो ने आज प्रातः 9 बजे संगत पंगत के राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट के मकान पर आजादी नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई और विचार गोष्ठी हुई जिसे संबोधित करते हुए कायस्थ महासभा 7235 के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि भारतीय इतिहास में सुभाष चंद्र बोस सबसे महान व्यक्ति और बहादुर स्वतंत्रता सेनानी थे।श्री चित्रगुप्त पूजन महासमिति जौनपुर के संस्थापक अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव साधु ने कहा कि नेताजी का जन्म एक समृद्ध कायस्थ परिवार में 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक जिले में हुआ था।संगत पंगत राष्ट्रीय संगठन के महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट, ने कहा कि उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया।राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के जिला अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया और तुम मुझे खून दो मै आजादी दूंगा का नारा दिया।कायस्थ महासभा 7235 के जिला अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि आज देश की आजादी से सबसे बड़ा योगदान नेताजी का है। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी ने 1920 में प्रशासनिक परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया था।ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष डॉ उमाकांत श्रीवास्तव प्रिंसिपल ने कहा कि 1921में इस्तीफा देकर स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े।कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष अजय वर्मा अज्जू ने कहा कि वो जर्मनी गए और भारतीयों के मदद से भारतीय राष्ट्रीय सेना का गठन किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता कायस्थ महासभा 7235 विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार से लड़ने के लिए लगभग 40000 भारतीय के साथ 1943 में सेना का गठन किया।पूर्व बैंक अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नेता जी की मृत्यु का आज भी कोई प्रमाण नहीं है। उक्त अवसर पर कायस्थ महासभा 7235 के प्रदेश संगठन मंत्री उमेश श्रीवास्तव फूफा, कायस्थ महासभा 7235 के युवा राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव राजा, कायस्थ महासभा 7235 के राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार जिला उपाध्यक्ष अमर श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संतोष निगम जिला उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट युवा जिला उपाध्यक्ष आर्यन श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव , कुंवर अस्थाना, जिला उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव पत्रकार आदि लोगों ने विचार करते हुए अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया।