चेकिंग अभियान में 10 वाहनों का हुआ ई-चालान
https://www.shirazehind.com/2025/01/10_18.html
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पतरही बाजार स्थित पुलिस चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देश पर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त के नेतृत्व में पतरही पुलिस चौकी पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को चेक किया गया। वाहन चेकिंग में दो व चार पहिया वाहनों की डिग्गी, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, फिटनेस सहित कई कागजों की जांच की गयी। 4 पहिया वाहनों की डिग्गी की भी तलाशी ली गयी। गौरतलब है कि कागजातों में त्रुटि पाये जाने पर कुल 10 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत ई-चालान किया गया जिसमें 2 चार पहिया वाहन और 8 दो पहिया वाहन थे। इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त, हे.का. बलवंत सिंह, हे.का. अवधेश सिंह, हे.का. अक्षय कुमार आदि उपस्थित रहे।