अतुल सुभाष को न्याय दिलाने लिए SIFF ने निकाला कैडिल मार्च , मांगा न्याय

जौनपुर। सेव इण्डियन फैमिली फाउण्डेशन (SIFF) वाराणसी के बैनर तले भारी संख्या में युवाओं ने ए आई इंजीनियर अतुल सुभाष को न्याय दिलाने लिए सड़क पर उतर आये। ये लोग नगर के दीवानी तिराहे पर स्थित अम्बेडकर पार्क में एकत्रीत हुए उसके बाद वहां से कैडिल मार्च निकालकर कलेक्टेªट पहुंचे। इस प्रर्दशन में अतुल सुभाष के दोस्त और उसके जैसे पीड़ित भी शामिल हुए। 


पत्नी और उसके परिवार द्वारा की जा रही उत्पीड़न व मुकदमेंबाजी से आजीज आकर बिहार प्रांत के समस्तीपुर जिले के निवासी ए आई इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेगेलुरू में मौत को गले लगा लिया। इसका खुलासा उसके द्वारा मरने से पूर्व सोशल मीडिया में वायरल किया गया वीडियों और सुसाइट नोट से हुआ है। इस सनसनी खेज की वजह सामने आने के बाद आमजन दहल गया है। 

मृतक को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश से आवाज उठने लगा है। इसी कड़ी में शनिवार की शाम सेव इण्डियन फैमिली फाउण्डेशन (एसआईएफएफ) के बैनर तले भारी संख्या में युवाओं ने अम्बेडकर तिराहे से कैडिल मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस प्रर्दशन में शामिल तमाम युवा अतुल सुभाष जैसे पीड़ित थे। उन्होने मीडिया से अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि कानून में संसोधन बहुत जरूरी है। 

अतुल के दोस्त आशीष तिवारी ने बताया कि  अतुल सुभाष बेहद अच्छा लड़का था। निकिता सिंघानिया द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है उसकी कोई गलती नही है। अतुल सुभाष द्वारा अपने दोस्तों से पत्नी प्रताड़ना की बातें शेयर किया था।

पत्नी निकिता द्वारा अतुल सुभाष पर किसी गैर महिला के अफेयर होने की आरोप लगाया था अतुल सुभाष की किसी लड़की के अफेयर नही था। 

Related

जौनपुर 2407343910558030936

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item