बेंगलुरु पुलिस अतुल से जुड़े मुकदमों के दस्तावेजों की नकल लेने पहुंची कोर्ट

 कोर्ट के आदेश पर भरण पोषण, घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न के मुकदमों की दी गई नकल

कहा:बेंगलुरु में हुए मुकदमे की विवेचना में लगाए जाएंगे सभी दस्तावेज

हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट 

जौनपुर।इंजीनियर अतुल की आत्महत्या के मामले में बेंगलुरु के मराठाहल्ली थाने में आत्महत्या के दुष्प्रेरण की एफआईआर दर्ज हुई है। इस संबंध में बेंगलुरु पुलिस शुक्रवार को दीवानी कचहरी पहुंची। सब इंस्पेक्टर रंजीथ ने दीवानी न्यायालय के नकल विभाग के इंचार्ज को संबोधित प्रार्थना पत्र दिया कि वह बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर है। विकास कुमार द्वारा एक रिपोर्ट आत्महत्या के दुष्प्रेरण की धाराओं में संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है। विवेचना के उद्देश्य से कोतवाली थाने के दहेज उत्पीड़न के संबंधित मुकदमे में एफआईआर, चार्जशीट व दूसरे दस्तावेज की प्रमाणित प्रतिलिपि की मांग किया। प्रार्थना पत्र संबंधित कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने नियमानुसार नकल दर्ज करके निर्गत करने का आदेश किया। दहेज उत्पीड़न के मामले की प्राथमिकी, चार्जशीट, आरोपी रहे अतुल के अलावा पवन मोदी अंजू व विकास मोदी के जमानत की कॉपी,पूरी केस डायरी, हाई कोर्ट का आदेश व अन्य दस्तावेज मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा मुहैया कराए गए। इस बीच जिला जज की अनुमति लेकर रंजीत व उनके साथ आए महिला कांस्टेबल पर दो अन्य पुलिसकर्मी परिवार न्यायालय की कोर्ट में पहुंचे। सुबह 5:10 मिनट रहने के बाद ऑफिस में नकल की दरखास्त दी गई। भारत पोषण के दवा व आदेश की नकल तथा अन्य बयान इत्यादि की नकल लिए। एम 10 कोर्ट में निकिता द्वारा मृत पति अतुल बॉक्स के परिवार वालों के खिलाफ किए गए घरेलू हिंसा के मुकदमे की नकल लेने उसे अदालत में भी गए तत्पश्चात ऑफिस में प्रार्थना पत्र देकर घरेलू हिंसा के दावे व अन्य दस्तावेजों की नकल ली गई। पूछने पर सब इंस्पेक्टर रंजीथ ने बताया कि अतुल की आत्महत्या को लेकर उसके भाई द्वारा बेंगलुरु में दर्ज कराई गई एफआईआर की विवेचना में सभी दस्तावेज लगाए जाएंगे।बताया कि उच्च अधिकारियों का आदेश है कि मामले की विधिवत जांच की जाए।

Related

डाक्टर 2628813356919159385

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item