प्रदेशीय महिला खेल समारोह का हुआ आगाज
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_992.html
जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन्दिरा गांधी शॉर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 25 दिसम्बर, 2024 को प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन समारोह के अतिथि रमेश सिंह, विधायक शाहगंज, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, और मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर मार्ल्यापण करने के पश्चात दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समस्त अतिथियों को क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा, द्वारा बुके प्रदान कर, माला पहनाकर और अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन की बात पर बल देते हुए राज्य सरकार द्वारा खेल के प्रति किये जा रहे कार्यो का उल्लेख किया गया तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा 18 मण्डलों के खिलाड़ियों की जनपद जौनपुर में उपस्थिति पर भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुए उ0प्र0 के लगभग 10 मण्डलों के कार्यकाल का स्मरण करते हुए यह आश्वासन दिया गया कि खिलाड़ियों को भोजन एवं आवासीय व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी विशेषकर भोजन व्यवस्था दुरूस्त हो इसके लिए उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया।
मा0 विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह द्वारा खेल के प्रति राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो का उल्लेख करते हुए खिलाड़ियों से कहा गया कि यदि आप अपने खेल प्रदर्शन से देश एवं प्रदेश का नाम गौरवान्वित करते हैं तो राज्य सरकार द्वारा आपको अच्छी नौकरी भी दी जायेगी तथा यह आशा व्यक्त किया कि उपस्थित खिलाड़ियों में से निश्चित ही कई खिलाड़ी भविष्य में अपने खेल के माध्यम से देश का नाम रौशन करेंगे। मा0 विधायक जी द्वारा महिला वॉलीबाल एवं खो-खो की विधिवत उद्घाटन घोषणा भी की गयी। अतिथियों द्वारा वॉलीबाल ग्राउण्ड व खो-खो ग्राउण्ड में उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त दोनो प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया। उपस्थित अतिथियों को क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह द्वारा किया गया। दिनांक 25 दिसंबर 2024 को मैचों का विवरण निम्नवत है वॉलीबाल में पहला मैच गोरखपुर बनाम मिर्जापुर के मध्य हुआ जिसमें गोरखपुर की टीम (2-0) 25-04, 25-16 से विजेता हुई। दूसरा मैच अयोध्या मण्डल एवं मेरठ मण्डल के मध्य हुआ जिसमें अयोध्या की टीम (2-0) 25-22, 25-14 से विजेता हुई। तीसरा मैच कानपुर मण्डल एवं मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर की टीम (2-0) 25-13, 25-06 से विजेता हुई। चौथा मैच झांसी मण्डल एवं सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें झांसी मण्डल की टीम (2-0) 25-07, 25-19 विजेता हुई। पांचवा मैच लखनऊ एवं देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम (2-0) 25-02, 25-02 से विजेता हुई। छठां मैच चित्रकूट एवं मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ की टीम (2-1) 18-25, 25-11, 25-18 से विजेता हुई। खो-खो में पहला चित्रकूट बनाम मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें मुरादाबाद की टीम 5 अंको से विजयी हुई। दूसरा मैच अयोध्या एवं लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम 04 अंको से विजयी हुई। तीसरा मैच देवीपाटन बनाम सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें देवीपाटन की टीम 15 अंकों से विजयी हुंई। चौथा मैच वाराणसी बनाम बरेली के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 08 अंको से विजयी हुई। पांचवा मैच लखनऊ बनाम झांसी के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम से 07 अंको से विजयी हुई। छटवां मैच प्रयागराज बनाम विन्ध्याचल के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज 12 अंको से विजेता हुई। सातवां मैच गोरखपुर बनाम मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 04 अंको से विजयी हुई। आठवां मैच आजमगढ़ व विन्ध्याचल के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम 12 अंको से विजयी हुई।