सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर विधायक जगदीश राय ने उनसे मांगा यह जवाब
मालूम हो कि तीन दिन पूर्व जलालपुर थाना क्षेत्र के मकरा चौराहे के पास रहेटी गांव के निवासी पंकज राजभर की कार से कुचल कर हुई हत्या के बाद उनके घर पर शोकसवेदना प्रकट करने के लिए आये सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से साफ कहा था कि जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय मेरी पार्टी के विधायक नही बल्की समाजवादी पार्टी के एमएलए है वे लाल टोपी लगाते है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए जगदीश नारायण राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सुभासपा का गठबंधन टूटने के बाद वे साबित कर दे कि मैने कहा पर सपा के कार्यक्रम में शामिल हुआ कब मैने लाल टोपी पहनी। अगर उन्हे मुझसे किसी बात को लेकर दिक्कत हो तो वे विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बता दे कि मैं उनके पार्टी का विधायक नही हूं।