दुकान बंद करके घर जा रही महिला का मोबाइल व पर्श छीनकर बदमाश हुए फरार

 


जफराबाद।क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास बुधवार की रात को बाइक सवार बदमाश एक महिला का मोबाइल व पर्श छीनकर फरार हो गए।महिला शोर मचायी परन्तु तब तक बदमाश भाग निकले।

ऊक्त गांव निवासी सुषमा वर्मा पत्नी राहुल वर्मा की घर जे कुछ दूर भगरी जाने वाली सड़क के नजदीक ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाती है।वह रात को करीब सात बजे दुकान बंद करके घर वापस जा रही थी।सुषमा ने बताया कि पर्श में करीब पाँच हजार रूपए थे।अंधेरा होने के कारण वह मोबाइल का टॉर्च जलाकर दुकान से घर के लिए जा रही थी।तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार दो बदमाश  उसके पास आयें और बाइक रोक दिए।तब बाइक सवार एक बदमाश बाइक से उतरकर उसका मोबाइल और पर्श छीन लिया।छिनने के बाद बदमाश बाइक सहित भाग गए।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी दिया है।पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।थानाप्रभारी घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मोबाइल छीनने की जानकारी मिली है।पुलिस सक्रियता से मामले में लगी है।

Related

डाक्टर 8528819274971661083

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item