दुकान बंद करके घर जा रही महिला का मोबाइल व पर्श छीनकर बदमाश हुए फरार
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_982.html
जफराबाद।क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास बुधवार की रात को बाइक सवार बदमाश एक महिला का मोबाइल व पर्श छीनकर फरार हो गए।महिला शोर मचायी परन्तु तब तक बदमाश भाग निकले।
ऊक्त गांव निवासी सुषमा वर्मा पत्नी राहुल वर्मा की घर जे कुछ दूर भगरी जाने वाली सड़क के नजदीक ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाती है।वह रात को करीब सात बजे दुकान बंद करके घर वापस जा रही थी।सुषमा ने बताया कि पर्श में करीब पाँच हजार रूपए थे।अंधेरा होने के कारण वह मोबाइल का टॉर्च जलाकर दुकान से घर के लिए जा रही थी।तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पास आयें और बाइक रोक दिए।तब बाइक सवार एक बदमाश बाइक से उतरकर उसका मोबाइल और पर्श छीन लिया।छिनने के बाद बदमाश बाइक सहित भाग गए।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी दिया है।पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।थानाप्रभारी घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मोबाइल छीनने की जानकारी मिली है।पुलिस सक्रियता से मामले में लगी है।