रोड कटिंग को लेकर डीएम—सीडीओ ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_98.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की उपस्थिति में जनपद के रोड कटिंग के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई जहां विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा मार्गों की कटिंग कर उनका रेस्टोरेशन नहीं किया जा रहा है, इस संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी लेते हुए विस्तृत समीक्षा की। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम (नगरीय/ग्रामीण) को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही मार्गों को रि-स्टोर करें। निर्देशित किया कि आदेशों के उल्लंघन की दशा में संबंधित के विरुद्ध वित्तीय उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए वसूली की जायेगी। इसी क्रम में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ने जल निगम के अधिशासी अभियन्ता एवं उनके ठेकेदारों को मार्गों की कटिंग की सूची उपलब्ध करायी। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अभियन्ताओं एवं कार्यदायी संस्था को बैठक के संबंध में पुनः आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय/ग्रामीण), राष्ट्रीय राज्यमार्ग के अधिशासी अभियन्ता, नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत, मण्डी परिषद, सिंचाई विभाग के अवर अभियन्ता सहायक अभियन्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।