किसानों की खुशहाली से होगी देश की उन्नति : सीमा द्विवेदी
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_973.html
जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा में भारत रत्न, किसानों के मसीहा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि मा0 राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उपनिदेशक कृषि हिमांशु पांडेय द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि मा0 राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी एवं शुभचिंतक थे, किसानों के विकास के लिए मंडी अधिनियम में संशोधन कराया ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित लाभ मिल सके, उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा कृषि यंत्रों पर छूट दिया जा रहा है। उन्होंने सभी किसानों से कहा कि परंपरागत खेती छोड़कर वैज्ञानिक आधारित खेती करना शुरू करें । युवाओं को भी खेती के क्षेत्र में आगे आने के अपील की और कहा कि अब खेती करना बहुत ही आसान हो गया है और लाभदायक भी है। उन्होंने मोटे अनाज की खेती करने की अपील की। किसान देश की अर्थव्यवस्था के रीढ़ है, मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इच्छा है कि देश के किसान की आय दोगुनी हो और किसान खुशहाल हो।
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसानों की समस्या किसानों के द्वार पर खत्म हो। मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद में बीज, उर्वरक और सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
उन्होंने सभी से कहा कि किसान का सम्मान करे, उन्नति खेती अवश्य करें। किसानों को सम्मानित करते हुए हर्ष की अनुभूति होती है। किसानों के द्वारा अतिथियों को अपने उत्पाद भेट स्वरूप प्रदान किया गया। इस दौरान अतिथियों के द्वारा जनपद के उत्कृष्ट उत्पादकता प्राप्त करने वाले 40 किसानों को प्रशस्ति पत्र और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को रुपये सात हजार एवं द्वितीय स्थान पाने वाले किसानों को रुपये पांच हजार सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि सलाहकार कृषि मंत्रालय भारत सरकार विजय कुमार ने कहा कि चौधरी साहब कहा करते थे कि जब तक किसानों में खुशहाली नही आएगी तब तक देश का सम्पूर्ण विकास संभव नही है, सरकार किसानों की खुशहाली के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर किसानों का सहयोग कर रही है।कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा.रमेश चंद्र यादव ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कनौजिया, डा.सुरेंद्र सोनकर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ओपी श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह,देवराज पांडेय सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।