द्वार पूजा के दौरान बारातियों की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज

 डीजे पर डांस को लेकर हुआ था विवाद

घराती पक्ष की पिटाई से 5 बाराती हैं घायल

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में आयी बारात में डीजे पर डांस को लेकर हुई कहासुनी में घराती पक्ष के लोगों द्वारा बारातियों की पिटाई के मामले में पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना बीते 6 दिसम्बर के रात की है जहां सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर नगर थाना क्षेत्र स्थित प्राणनाथपुर बछड़िया गांव से क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित ड्रीम पैलेस मैरेज हाल में बारात आयी हुई थी। बताया गया कि द्वार पूजा के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर घराती व बाराती पक्ष में कहासुनी हो गयी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कहासुनी के दौरान लड़की के मेमेरे भाई मक्खन के कहने पर घराती पक्ष से 8-8 की संख्या में पहुंचे और बारातियों को अपशब्द कहते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दिये। मारपीट के दौरान बारात में अफरा-तफरी मच गई। घराती पक्ष की पिटाई से प्राणनाथपुर बछड़िया निवासी राज अग्रहरि, अमन अग्रहरि पुत्र उमाशंकर, शिवा अग्रहरि पुत्र सुबाष, रिश्तेदार स्थानीय क्षेत्र स्थित समोधपुर गांव निवासी अमित अग्रहरि पुत्र पृथ्वीराज व डीह अशरफाबाद निवासी आदर्श अग्रहरि पुत्र जय प्रकाश सहित 5 लोग घायल हो गये। मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से उमाशंकर अग्रहरि द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर घायल सभी लोगों का मेडिकल कराकर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related

जौनपुर 5758368321401381018

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item