अतिक्रमण कारियों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_966.html
नगर की सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सड़कों और पटरिया को कराया गया खाली
पालिका एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देश पर प्रयागराज में लगने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक महाकुम्भ मेले के भव्य आयोजन में पूर्वांचल से जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम की कठिनाई का सामना करना पड़े इसके लिए सड़कों एवं पटरियों को खाली कराए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए । जिसके क्रम में पूर्व से ही लाउडस्पीकर के माध्यम से पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा अलग-अलग प्रचार-प्रसार कर लोगों से सड़क की पटरिया से अपना अवैध अतिक्रमण हटा लेने का निवेदन किया गया था । प्रशासन द्वारा दी गयी सूचना के क्रम में कुछ लोगों ने तो स्वयं अपने अतिक्रमण निर्धारित समय सीमा के भीतर हटा लिए परन्तु अधिकांश लोगों ने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए जिसके लिए विगत शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मछली शहर कुमार सौरभ एवं क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा द्वारा समूचे नगर में पैदल भ्रमण कर पुनः लोगों से निवेदन किया गया कि वह अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी । पूर्व सूचना के क्रम में सोमवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे से पालिका प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही प्रारम्भ की गयी जिसके क्रम में सबसे पहले मुख्य तिराहे से प्रतापगढ़ रोड पर अतिक्रमण हटाया गया । जिसमें रोडवेज बस अड्डे के बाहर बाउंड्री पर कई स्थाई निर्माण किए गए थे जिन्हें बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया गया । इसी के साथ लोगों द्वारा पटरिया पर अवैध अतिक्रमण कर लगाए गए टीनशेड हटाए गए इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रयागराज मुख्य मार्ग पर शुरू की गई जो चौराहे से लेकर हिन्दू इंटर कॉलेज तक की गई जिसमें लोगों द्वारा पटरियो एवं नालियों पर किए गए स्थाई निर्माण एवं टीनशेड सहित सारे अतिक्रमण ध्वस्त किए गए फिर इस संयुक्त कार्यवाही की जद में मछली शहर रोड एवं जंघई रोड भी आए जिसमें बुलडोजर की सहायता से लोगों के सड़क की पटरी एवं नाली पर किए गए अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर उसमें निकला समस्त सामान नगर पालिका द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया । इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी , अवर अभियन्ता शिवानन्द वास्को , कर अधीक्षक अवधेश प्रसाद , लिपिक ज्ञान प्रकाश सहित प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल रहे ।