पुलिस ने तमंचा—कारतूस संग एक को दबोचा


खेतासराय, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम ने शनिवार को मिली सूचना पर एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है जिसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि क्षेत्र के अर्जुनपुर मोड़ के समीप एक युवक असलहा लेकर खड़ा है। हमराहियों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने निशानदेही पर उक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपना नाम सोहन यादव पुत्र स्व. राम पलट निवासी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा बताया जिसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बताया गया कि इसके खिलाफ जलालपुर थाने में मुदकमा दर्ज है। थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश यादव, मैनुद्दीन अंसारी आदि शामिल रहे।

Related

जौनपुर 9166647720484762907

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item