मुसहरों को मिलेगा जमीन का पट्टा तथा आवास
गरीब,असहाय लोगो को ठंड से बचाव के लिए शासन द्वारा कम्बल की व्यवस्था की गयी है।उसी निर्देश के कर्म में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने 100 लोगों को कम्बल वितरित किया।इसके अतिरिक्त इस गांव के मुसहर बस्ती की एक बड़ी समस्या काफी दिनों से चली आ रही है।मुसहरों के पास आज भी आवास,बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा नही है।इसकी खबर भी पिछले दिनों चली थी।डीएम श्री चन्द्र एसडीएम पवन कुमार सिंह व राजस्व के टीम के साथ मुसहर बस्ती में पहुंच गए।वहां पर उन्होंने एसडीएम को मुसहरों को तत्काल जमीन का पट्टा करने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने सचिव अजय कुमार तथा प्रधान जटाशंकर यादव को भी निर्देश दिया कि पट्टा होने के बाद 10 मुसहरों का तत्काल प्रधानमंत्री आवास तथा विद्युतीकरण का कार्य करवाने का भी निर्देश दिया।