आभूषण कारीगर की दुकान में चोरी
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_95.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार के पचहटियां रामबाग में एक आभूषण कारीगर की दुकान को निशाना बनाते हुये चोरों ने 4 हज़ार नगदी सहित आठ ग्राम सोना, चांदी के गहने, लेकर चम्पत हो गये। सूचना पर लाइन बाजार पुलिस छानबीन में जुटी रही। जानकारी के अनुसार पचहटियां रामबाग निवासी दिनेश सेठ की वही पर आभूषण बनाने की दुकान है। गहने बनाने के लिए 8 ग्राम सोना, चांदी के पायल आदि दुकान में रखे हुए थे। बीती रात चोर दुकान का ताला चटकाकर 4 हजार नगदी, 8 ग्राम सोना, आधा किलो चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दिनेश ने ताला टूटा देख अंदर जाकर देखा तो सोना, चांदी, नगदी सब गायब थे। जानकारी होने पर थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने मौके पर छानबीन किया।