थानागद्दी में अधेड़ का मिला शव, मचा हड़कम्प
परिजनों से तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया: सीओ
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालूम हो कि थानागद्दी बाजार निवासी असलम पुत्र अलाउद्दीन दो दिन से लापता था। घर वाले ढूढ़ रहे थे कि बुधवार की सुबह अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने सूचना अलाउद्दीन को दी। मौके पर पहुंचे परिवार ने शव को शिनाख्त असलम के रूप में की। असलम का चेहरे व शरीर पर चोट के कई निशान थे जिसे देखकर लग रहा था कि क्रूरता की हदें पार करते हुए असलम को मृत्यु के घाट उतारा गया है। मामले में क्षेत्राधिकारी केराकत ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त करके अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी गयी है।