आयुर्वेद चिकित्सालय के सामने नाली के पानी से मरीज एवं कर्मचारी बेहाल

जौनपुर। वार्ड संख्या 32 अंतर्गत लखनपुर मोहल्ला स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के ठीक सामने नाली का पानी एकत्रित होने से अस्पताल आने जानें वाले मरीजों व अस्पताल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि नाली का गंदा पानी कभी कभी परिसर में भी प्रवेश कर जाता है। गंदे पानी से उठ रही बदबू तथा मच्छरों के प्रकोप से अनेक संक्रामक बीमारियो का खतरा मंडरा रहा है। वहीं परिसर में बैठना भी मुश्किल हो जाता है। मरीज चिकित्सालय में नाली का पानी डांकते हुये नाक—मुंह बन्द कर जाने को मजबूर है। फार्मासिस्ट आदेश कुशवाहा ने बताया कि चिकित्सालय में आने के लिए दो नालियों को पार कर आना पड़ता है। दुर्गंध फैली रहती है।इलाज कराने आए मरीजों का कहना है कि नाले से उठ रही बदबू से लगता है और बीमार हो जायेंगे। वहीं राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि लगभग एक माह पूर्व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा नाली का अधूरा निर्माण कार्य करके छोड़ दिया गया है। पानी निकासी नहीं हो पा रहा है जिससे समस्या बनी हुई है। जिलाधिकारी डा दिनेश चंद्र को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।

Related

जौनपुर 9085667703029086526

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item