संस्थान ने जरूरतमंदों को वितरित किया तीन सौ कंबल
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_921.html
शाहगंज, जौनपुर।शकील एजुकेशनल एण्ड सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट सबरहद द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। बतौर अतिथि इंजीनियर मो. कासिम ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की मदद सभी को करनी चाहिए, जिससे गरीब, जरूरतमंद लोगों का भला हो सके।
मुख्य अतिथि श्री कासिम और मो. इमरान ने लोगों को कंबल वितरित किया, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इस मौके फहीम अहमद, रेहान अहमद, फखरुल इस्लाम, फहद अहमद, प्रेमचंद, मो. आरिफ, शाहनवाज मंजूर आदि रहे।