घर लौट रहे वृद्ध की अज्ञात कारणों से हुई मौत, पसरा मातम
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_919.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरायबीरू चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब बाजार कर घर लौट रहे वृद्ध की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।विदित हो कि लगभग 75 वर्षीय मूलचंद सोनकर सोमवार की दोपहर गोनौली गांव से गृहस्थी का सामना खरीदने केराकत बाजार आए हुए थे। सामान खरीद घर वापस लौटने के लिए सरायबीरु चौराहा स्थित कस्बा पुलिस चौकी के सामने ऑटो का इंतजार कर रहे थे कि अचानक गस्त खाकर सड़क के किनारे गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध को सड़क के किनारे गिरता देख आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वृद्ध की पहचान न होने पर खड़ी भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद वृद्ध के जेब में रखी मोबाइल से फोन कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। आनन—फानन में रोते बिलखते परिजन केराकत पहुंचे वहीं शव को पुलिस परिजनों को सुपुर्द कर छानबीन करने में जुट गई।
बता दें कि मूलचंद सोनकर ग्राम हाजीपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर का मूल निवासी था। अपने साले की लड़की सोनी पत्नी प्रवीण के घर गोनौली थाना चन्दवक में रहकर अपना जीवन यापन करते थे।