जफराबाद के ईओं का दावा दस, मौके पर मात्र छह वह भी वगैर दरवाजे का
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_904.html
जौनपुर। कड़ाके की ठण्ड ने दस्तक दे दिया है। सर्द मौसम में आम लोगों की जान बचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन व नगर निकायों की है। शासन के आदेश पर नगर निकायों द्वारा अलावा की व्यवस्था व रैन बसेरा बनाया जा रहा है। लेकिन इस पुनीत कार्य में भी भारी खामियां दिखाई दे रही है। इसकी जमीनी हकीकत की तहकीकात जफराबाद नगर पंचायत में किया गया तो व्यवस्था की कलई खुल गयी। ईओं का दावा है कि दस लोगों को ठहरने के लिए रैन बसेरे का इंतजाम कर दिया गया है लेकिन मौके पर मात्र छह लोगों के रहने व्यवस्था है वह भी वगैर दरवाजे वाले भवन में। अलाव की व्यवस्था नही किया गया है।
दिसम्बर अब खत्म होने के कगार पर पहुँच गया है। बीते दो दिनों में हुई हल्की बारिश के बाद आज घना कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को रात गुजारने के लिए छत की तलाश रहती है। जिसके लिए सरकार द्वारा अस्थायी रैन बसेरा बनाया जाता है वहीं नगर पंचायत जफराबाद की ओर से यात्रियों व बेघर कामगारो को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरा का इंतजाम नगर पंचायत जफराबाद के द्वारा किया जा रहा है।बता कि नगर पंचायत जफराबाद की तरफ से हर साल एक रैन बसेरा हाजी हरमैन मस्जिद के पास बनाया जाता था । वही इस बार रैन बसेरा नगर पंचायत कार्यालय के नव निर्मित भवन में बनाया गया है जिसमें अभी तक दरवाजा नहीं लगा है। सरकार का आदेश है कि यात्रियों व बेघर कामगारो को कोई रैन बसेरा में कोई परेशानी न हो। रैन बसेरे में रजाई,गद्दा और तकिया की व्यवस्था की गई है। जिससे की लोग आराम से रह सके। जफराबाद ईओ विजय सिंह ने जानकारी ली तों उन्होंने बताया कि ठंड को देखते हुए नगर पंचायत कैंप कार्यालय में 10बेड का रैन बसेरा बनाया गया है। जिससे कि यात्रियों वह आम लोगों को दिक्क़त का सामना न करना पड़े। अलाव को लेकर कहा कि ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था जगह-जगह की जाएगी। जब जमीनी हकीकत जानने के लिए नगर पंचायत स्थित अस्थाई रैन बसेरा में पहुंची तों 6 बैंड का ही रैन बसेरा बना है जिसमें दरवाजा नहीं लगा है।