विरासत मुक्ति आंदोलन के तहत पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ
जौनपुर। सर्व सेवा संघ प्रकाशन, राजघाट वाराणसी के तत्वावधान में विरासत मुक्ति आंदोलन के तहत बुधवार को नगर के रिजवी खां मोहल्ला स्थित आसरा द होप ट्रस्ट कार्यालय पर पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व विधायक अरशद खान ने किया।
इस प्रदर्शनी में गांधी, विनोबा भावे, जयप्रकाश नारायण, जेसी कुमारप्पा, दादा धर्माधिकारी, जय कृष्ण मूर्ति, धीरेंद्र मजूमदार, आचार्य राममूर्ति, नारायण देसाई, ठाकुरदास बंग, और आचार्य शिवानंद जैसे मनीषियों की रचनाएं प्रदर्शित की गई हैं। इन पुस्तकों में गांधीवादी विचारधारा और सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रेरणा देने वाले विचार समाहित हैं।
आसरा द होप ट्रस्ट के निदेशक सिराज अहमद ने बताया कि यह प्रदर्शनी पांच दिनों तक यहां चलेगी, जिसके बाद इसे विभिन्न विद्यालयों में तीन-तीन दिनों तक आयोजित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य गांधी और विनोबा भावे जैसे महापुरुषों के संघर्ष और संदेशों को व्यापक स्तर पर प्रसारित करना है।
उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधायक अरशद खान ने कहा कि ये किताबें भले ही जमीन पर रखी गई हों, लेकिन इनमें इंसान को आसमान तक पहुंचाने की ताकत है। उन्होंने युवाओं से इन पुस्तकों को पढ़ने और गांधीवादी विचारधारा से जुड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आरिफ हबीब, लाल प्रकाश राही, मंगल चौरसिया, रफीक मंसूरी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में आने वाले पाठकों के लिए गांधीवादी साहित्य से जुड़े विमर्श और चर्चाओं का भी आयोजन किया गया।