डीएम की अध्यक्षता में मनाया गया पेंशनर्स दिवस
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_899.html
वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर ने सभी का किया अभिनन्दन
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में पेंशनर्स दिवस का आयोजन हुआ जहां वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर ने सभी उपस्थित पेंशनर्स पदाधिकारियों, पेंशनरों एवं कार्यालयाध्यक्षों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने 105 वर्ष आयु के पेंशनर गोपीनाथ पाल जो पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं, को माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम प्रदान कर तथा कम्बल भेंट करके किया। साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु के उपस्थित पेशनर्स राजदेव यादव, राम प्रज्वलित सिंह, बाबूराम सिंह, अवध नरायण सिंह, उमाशंकर मिश्र, महावल यादव, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, राम प्रसाद, नियादिर अली, हीरा लाल पाण्डेय, यदुनाथ सिंह, कवलदेई देवी, कालिका प्रसाद यादव, भगवान सिंह, उद्यव तिवारी, सत्यदेव सिंह को माला पहनाकर अंगवस्त्रम एवं कम्बल भेंट करके सम्मानित किया गया।
गवर्नमेन्ट पेशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान जनपद शाखा के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र, सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह, पेंशनर्स संघ बेसिक शिक्षा परिषद जनपद शाखा के अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0 के जनपद शाखा अध्यक्ष सी0बी0 सिंह, जिला मंत्री राजबली यादव, पेंशनर्स संघ राज्य विद्युत परिषद के अध्यक्ष बलिभद्र मिश्र सहित सभी पेंशनर्स को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार जौनपुर से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों के पेंशन वितरण, पेंशन पुनरीक्षण, दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना, 80 वर्ष की आयु से अधिक आयु पर देय अतिरिक्त पेंशन/पारिविरक पेंशन आदि कार्यो पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम प्रारम्भ किया। पेंशनर्स दिवस पर पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं सुझाव के दृष्टिगत कार्यक्रम की सार्थकता के उद्देश्य से पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा विचार/उद्बोधन व्यक्त किये गये। इसमें उमाशंकर मिश्र अध्यक्ष पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान, सीबी सिंह अध्यक्ष सेवानिवृत्ति कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला मंत्री राजबली यादव, बलिभद्र मिश्र अध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद, सत्यदेव सिंह जिलाध्यक्ष बेसिक शिक्षा परिषद ने अपने विचार व्यक्त किये।
तद्क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनरों की उचित मांगों/सुझाव का समर्थन करते हुये कार्यालयाध्यक्ष तथा कोषागार स्तर पर भी होने वाली किसी भी समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त किया। पेंशनर्स दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने पेंशनरों की उक्त समस्याओं का समाधान यथासम्भव स्समय कराये जाने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही सभी कार्यालयाध्यक्षों से अपेक्षा किया कि वे अपने विभागों से सेवानिवृत्त वरिष्ठजनों को कार्यालय में आमंत्रित करें और उनके द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में अनुभव/मार्गदर्शन प्राप्त करें। पेंशनरों के पुनरीक्षण एवं प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित देयको का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और कार्यालय में पेंशनर्स के उपस्थित होने पर उनका सम्मान किया जाय।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जिला सूचना अधिकारी, जनपद के समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्ष/आहरण वितरण अधिकारियों सहित लगभग 250 पेंशनर्स/पेंशनर्स प्रतिनिधि, कोषागार कार्यालय के दयाराम गुप्ता, मनोज यादव, जीशान हैदर, रवीन्द्र कुमार, रामभुवन, पवन कुमार, रमेश चन्द्र सरोज, विकास विश्वकर्मा, प्रतीक कुमार, सूरज कुमार सहित तमाम कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर ने किया।