खेलकूद से होता है शारीरिक और मानसिक विकास: सन्तोष
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_898.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के भादी वार्ड नम्बर 14 में रविवार को शाहगंज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन संतोष अग्रहरि एडवोकेट हाईकोर्ट, सपा नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी ने किया। संतोष अग्रहरि एडवोकेट ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। सभी लोगों को अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरुक करना चाहिये जिससे बच्चों को अपने भविष्य में आगे बढ़ने के रास्ते मिलें और उनमें एक आत्मविश्वास भी पैदा होता हो। उन्होंने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम में आना मुझे बहुत पसंद है। उद्घाटन मैच शाहगंज और बगल के ही बड़ा गांव से हुआ जिसमें शाहगंज की टीम विजय हुई। नगर के लोगों ने मैच का आनंद उठाया। इस मौके पर नौशाद, अखिलेश, साकिब अब्बास, दानिश, नैय्यर आदि उपस्थित रहे।