वृद्ध पर आवारा साड़ ने हमला करके किया घायल
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_863.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुसैला गांव निवासी रामराज राम 70 वर्ष पुत्र स्व. चंद्रबली राम अपने घर से सोमवार को सब्जी व दवा लेने बाजार आए हुए थे। दवा व सब्जी लेकर जैसे ही वापस घर जाने के लिए सब्जी मंडी से बाहर निकल रहे थे कि अचानक आवारा साड़ ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। गनीमत रही कि मौजूद लोगों ने साड़ के हमले से किसी तरह वृद्ध को बचाने में सफल रहे, अन्यथा बड़ा हादसा होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता था।
केराकत में आवारा साड़ों की भरमार, जिम्मेदार बेखबर
स्थानीय क्षेत्र के कुसैला गांव निवासी रामराज राम पुत्र स्व. चंद्रबली राम 70 वर्ष को आवारा साड़ ने जानलेवा हमला कर दिया केराकत में यह पहली घटना नहीं है। आवारा साड़ कई लोगों पर जानलेवा हमला जान लेवा कर चुके हैं। बावजूद इसके भी जिम्मेदार बेखबर है जबकि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आवारा पशुओं को गौआश्रय भेजने को लेकर दिशा-निर्देश देते नजर आते हैं, फिर भी केराकत बाजार में आपको आवारा साड़ टहलते हुए देखने को मिल ही जाएंगे।इससे साफ हो जाता है कि केराकत में आवारा पशुओं को गौ आश्रय भेजने का फरमान हवा हवाई साबित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार कब घूम रहे आवारा पशुओं को गौआश्रय भेजने का कार्य करते हैं।