बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_84.html
तेज रफ्तार बना दुर्घटना का कारण
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना छेत्र के मनेछा (यूनुसपुर) बाजार में बाईक की टक़्कर से दो बच्चियां घायल हो गईं। वहीं बाईक चालक भी बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्स्कों ने बाइक सवार की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज निवासी अशहल 16 वर्ष बरंगी रिस्तेदार के यहां अपाचे बाईक से वापस घर जा रहा था। उक्त बाजार में मनेछा गाँव निवासी आसू यादव 16 वर्ष पुत्री कलिका प्रसाद यादव अपनी छोटी बहन शिवानी 13 वर्ष के साथ उक्त बाजार मे कुछ काम से जा रही थी। बाईक सवार पीछे से टक़्कर मारते हुए खुद भी गिरकर घायल हो गया। दोनों बच्चियों को भी निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। शिवानी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि आसु का इलाज चल रहा है।