अतुल के भाई ने सुप्रीम कोर्ट व मोदी सरकार से कमेटी गठन कर जांच करने के किया मांग
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_834.html
मीडिया से कहा कि मामले में जज इंवॉल्व है,आप लोगों पर दबाव डाला जाएगा, दबाव में न आए
बेटे व्योम की कस्टडी के अधिकार की किया मांग,कहा भाई को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक लडूंगा
हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर । मृत अतुल के भाई विकास ने मीडिया को बताया कि सुप्रीम कोर्ट से कहूंगा कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी गठन करे। नरेंद्र मोदी की सरकार को यह कहना चाहता हूं कि वह कुछ अपने लेवल पर कमेटी बनाकर मामले के निष्पक्ष जांच कराएं। मीडिया से कहा कि इसमें जज का नाम इंवॉल्वड है तो हो सकता है कि आप लोगों को भी प्रेशराइज किया जाए। आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि आप लोग मीडिया वाले हैं तो जज का नाम आने के बाद भी आप लोग से उम्मीद करता हूं कि यह केस को दबाया नहीं जाएगा।जो 3 करोड रुपए का डिमांड किया गया था। वह 3 करोड रुपए देने के बाद भी क्या हमारे देश में ऐसा कोई कानून है कि रुपए देने के बाद भी वह केस नहीं करती। मेरे भाई को लगा कि हम अपने पैसे देकर उनको मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे पेसै को यूटिलाइज करो और हमारे ऊपर केस डालो।क्या यही सिस्टम है? बच्चे के संबंध में ₹40,000 का आदेश हुआ । 4 साल के बच्चे के लिए ₹40,000 हर महीने कहां तक जायज है।आपके पास कोई क्राइटेरिया होना चाहिए आपके पास कोई बेसिस होना चाहिए कि रकम कैसे डिसाइड करते हैं सिर्फ यह नहीं होना चाहिए कि आपका इनकम ज्यादा है तो आप ज्यादा रकम डिसाइड कर दोगे। मैं चाहता हूं कि मेरा भाई नहीं रहा तो मेरे बच्चे का अधिकार मुझे मिले, हमारी फैमिली वालों को मिले क्योंकि निकिता और उसके परिवार वाले उसकी अच्छे ढंग से परवरिश नहीं कर सकते, यह तय है। भाई ने सुसाइड नोट में लिखा है कि अब उसके ऊपर सारी जिम्मेदारी है। कहा कि अब मुझे पूरे परिवार को देखना है अपने माता-पिता का ख्याल रखना है। पहले फ्री रहता था। मेरे भाई ने सुसाइड किया है। मैं उसके लिए किसी भी हद तक लडूंगा।मुझे न्याय चाहिए।