स्कूल जाने से रोकी गई बेटियां ! छेड़खानी की डर से परिवार दहशत में
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_832.html
जलालपुर। क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में एक गांव का परिवार इन दिनों असुरक्षा और भय की स्थिति में जी रहा है। घर की बेटीयों के साथ लगातार छेड़खानी की घटनाओं से परेशान होकर, परिजनों ने उनको स्कूल भेजना बंद कर दिया है। शिकायतों के बावजूद जब स्थानीय पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। हालांकि पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन पीड़ित परिवार अभी भी दहशत में जी रहा है।
पीड़िता के मुताबिक, पहली बार यह घटना तब हुई जब परिवार के महिलाएं और बच्चे मेला देखने गए थे। वहां, कुछ स्थानीय मनबढ़ युवकों ने बेटीयों के साथ अश्लील हरकत की । इस घटना की शिकायत पराऊगंज पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिणामस्वरूप, अपराधियों का मनोबल बढ़ गया और दूसरी घटना अपराधियों ने तब की जब वह भाई के साथ स्कूल जा रहीं थी कि रास्ते में अपराधियों ने उन्होंने रोककर बदसलूकी की जिससे बेटीयाँ अपने-अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगीं है। अपराधियों पर ठोस कार्यवाही न होने से पीड़ित परिवार का पराऊगंज पुलिस पर विश्वास कम हो गया है। वे भयभीत हैं कि अपराधी भविष्य में उन्हें फिर से परेशान कर सकते हैं। घर की बेटियां अभी किसी तरह छिप-छिपाकर रास्ता बदलकर परीक्षा दी है । यह मामला न्याय और सुरक्षा की अनिश्चितता के बीच फंसा हुआ है, जिससे स्थानीय लोग असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहे हैं।