इन मुकदमों की विवेचक के मोबाइल में थी लिस्ट
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_815.html
-हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर। बेंगलुरु से आए विवेचक रंजीथ व उनकी टीम जब दीवानी कचहरी पहुंची तो वार्ता के दौरान उन्होंने अपना मोबाइल दिखाया जिसमें अतुल से जुड़े सभी मुकदमों में कुछ दस्तावेजों की पक्की नकल व कुछ की फोटो स्टेट कॉपी लेना था जिसमें दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, भरण पोषण के अलावा पत्नी निकिता द्वारा वापस दिए गए विवाह विच्छेद का मुकदमा तथा हत्या व प्राकृतिक दुष्कर्म का मुकदमा भी शामिल था। देर शाम तक कोर्ट बंद होने के बाद भी पत्रावली की फोटो स्टेट कराई जा रही थी। हत्या से जुड़े मुकदमे व कुछ अन्य दस्तावेजों की नकल न मिल पाने के कारण शनिवार को भी विवेचक अपनी टीम के साथ आएंगे।