बार ने कहा जिनका भी नाम वीडियो में है सभी बनाए जाएंगे मुल्जिम,वकीलों में आक्रोश
अध्यक्ष ने एक दिन पूर्व ही चेतावनी दिया था कि कार्रवाई न होने पर थाने पर शव रख कर जताएंगे विरोध
हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर । अधिवक्ता मनोज के निधन की सूचना पर उनके अंतिम दर्शन एवं परिजनों को सांत्वना देने के लिए दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, मंत्री रण बहादुर यादव समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मृतक मनोज के घर खुटहन पहुंचे। इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में बहुत आक्रोश है। परिजनों के सामने ही अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से वार्ता की।अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई है।उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में एसआई सकल दीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।कहा कि उसे बहुत दिनों से अधिवक्ता मनोज को विरोधी प्रताड़ित कर रहे थे। हालांकि जब से वह अध्यक्ष बने तब से उनके सामने कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया। पूर्व में आया था तो थानाध्यक्ष से वार्ता की गई थी। हमारे परिवार का एक आदमी ख़त्म हो गया। परिजनों से कहा अब आप लोगों पर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है ।आपको बच्चों को देखना है। कोई दिक़्क़त होगी तो आधी रात को हमें फ़ोन कर दीजिए। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो तांडव होगा। कल ही कह दिया था कि अगर दरोग़ा सस्पेंड नहीं हुआ तो डेड बॉडी लेकर आपके थाने पर आ रहे हैं।
मंत्री रण बहादुर यादव से पूछा गया कि परेशान करने वाले दरोग़ा और लेखपाल वग़ैरह का नाम क्या आप लोग मुकदमे में बढवाएँगे। मंत्री रण बहादुर ने कहा कि हमें बहुत दुख है हमारे परिवार का एक बहुत ही व्यवहार कुशल व नेक अधिवक्ता हम लोगों के बीच नहीं रहा।बार की अपूरणीय क्षति हुई। जिनका भी नाम अधिवक्ता ने वीडियो में बताया था। वे सब के सब मुलज़िम बनाए जाएंगे ।एस आई सकलदीप को निलंबित कर दिया गया है। उसके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई हो रही है। कार्रवाई के बाद सकल दीप को भी मुल्जिम बना दिया जाएगा।