विशालकाय अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_774.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत भटेवरा के राजस्व गांव कठार के बसुही नदी के पास ही कठार गांव को जाने वाली सड़क पर नहर पर बने पुल के पास विशालकाय अजगर को सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने देखा। अजगर की सूचना जैसे ही गांव में फैली सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उत्सुकता बस उसे देखने के लिए जमा हो गए।भटेवरा गांव निवासी विपिन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर साथ ले गई। भटेवरा गांव निवासी पीयूष सिंह ने बताया कि बीते नौ दिसम्बर को भी बसुही नदी किनारे एक और विशालकाय अजगर मिला था जिसे वन विभाग की टीम पकड़कर अपने साथ ले गई थी। महीने भर के अंदर अजगर दिखाई देने की गांव की यह दूसरी घटना है।