जौनपुर में अधिकारियों ने बच्चों संग मनाया अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

 जौनपुर। नगर क्षेत्र के शिया इन्टर कालेज के मैदान पर विश्व दिव्यांग दिवस पर समेकित शिक्षा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुये माल्यार्पण करके किया। साथ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, लेखाधिकारी राजीव पाण्डेय, समाजसेवी विनीत सेठ रहे जिसके जिला बेसिक अधिकारी ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र को बुकें, साल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद समेकित शिक्षा समन्वयक शशिधर उपाध्याय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, लेखा अधिकारी राजीव पाण्डेय, विनीत सेठ, एबीएसए उदयभान कुशवाहा, सौरभ कनौजिया, विशाल उपाध्याय, अरुण मौर्या, दुर्गेश पटेल को बुकें, साल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गुब्बारा हवा में छोड़ा जिसके बाद ट्रैक पर मशाल लेकर खड़े दिव्यांग छात्र आशीष गौड़ ने मैदान पर दौड़ लगायी। केला दौड़ में वासिफ प्रथम, विक्की द्वितीय, विराट तृतीय, 50 मीटर बालिका दौड़ में परी सरोज प्रथम, तान्या द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में नितेश प्रथम, शिवा शर्मा द्वितीय, गोली चम्मच दौड़ में विक्की प्रथम, समर द्वितीय, आयुष तृतीय, सुलेख में स्वतंत्र प्रथम, महिमा द्वितीय, आकांक्षा तृतीय रहे। इस अवसर पर सभी विकास खण्डों से विशेष शिक्षक ज्योति सिंह, विवेक सिंह, संजय मिश्रा, प्रमोद माली, मनोज गुप्ता, शक्ति सिंह, विजय सिंह, सुनीता कुशवाहा, आनन्द तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह ने किया।

Related

डाक्टर 2879320423117031089

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item