राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय बना चैम्पियन

 

सिंगरामऊ। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों की अंतर-महाविद्यालयीय पुरुष एवं महिला शक्ति तोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में शुक्रवार 20 दिसम्बर को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबन्धक माननीय कुँवर जय सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने टीम मैनेजरों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये प्रातियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित किया। मीडिया को जानकारी देते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी कैप्टन एस०पी० सिंह ने बताया कि पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ चैम्पियन रहा जबकि संत लखन दास पीजी कॉलेज गाजीपुर महाविद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उक्त प्रतियोगिता के विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक बृजेश कुमार यादव रहे जबकि ऑफिशियल के रूप में इंटरनेशनल खिलाड़ी अरविन्द शर्मा, उ०प्र० पावर लिफ्टिंग संघ के सदस्य पुनीत सिंहल एवं संजय राय तथा कोच अमित सैनी, समीर राय एवं एखलाक मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रो० सुधीर सिंह, प्रो० इन्दु प्रकाश सिंह, डॉ० सीमा सिंह, डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० अंजनी कुमार मिश्र, डॉ० महेन्द्र उपाध्याय, डॉ० अजय दुबे, डॉ० राजेश सिंह, डॉ० कलीम अंसारी, डॉ० अमर सिंह, डॉ० करुणेश पाण्डेय, डॉ० ओमप्रकाश यादव, कुमार राज पाण्डेय, राकेश सरोज, शाश्वत मिश्र, सूरज तिवारी, अजय कुमार, भारत प्रजापति सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related

जागरूकता 4994459357961595471

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item