केराकत में सपाइयों ने काली पट्टी बांधकर मनाया महापरिनिर्वाण दिवस
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_76.html
सिहौली चौराहे से पैदल मार्च कर पहुंचे पार्टी कार्यालय, जमकर हुई नारेबाजी
कार्यालय पर विचार गोष्ठी करके बाबा साहब के जीवन पर डाला गया प्रकाशकेराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौली चौराहे के समीप स्थित सपा पार्टी कार्यालय पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता हाथ में काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया।
इस दौरान विधायक श्री सरोज ने सिहौली चौराहे पर स्थित हिंद केशरी अंगनू पहलवान के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात पैदल मार्च करते हुए पार्टी कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचकर गोष्ठी को संबोधित कर कार्यक्रम को समाप्त कराया। पैदल मार्च के दौरान संविधान विरोधी ये सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, अखिलेश यादव जिन्दाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ गूंज उठा सिहौली चौराहा। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब के बारे में बोलना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है।
वहीं विचार गोष्ठी के अध्यक्षीय संबोधन करते हुए नीरज पहलवान ने कहा कि पीडीए के सच्चे नायक के भूमिका में अखिलेश यादव संविधान के सच्चे नायक के रूप में स्थापित हो रहे हैं। वर्तमान सरकार कभी काशी की बात करती है, कभी मथुरा की बात करती है और अभी संभल की बात करते है मगर विकास की बात नहीं करती है।
इस अवसर पर सत्य नारायण यादव, रणजीत चौहान, जालिम सिंह, मजदूर सभा अध्यक्ष केराकत वीरेंद्र यादव (बीकेडी), शमशेर यादव, गुड्डू चौहान, सुभाष यादव, मोहम्मद रफीक, भानु प्रताप, कमलेश यादव, राम समुझ यादव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन मंडल ने किया।