समृद्ध सिंह प्रथम तथा हर्ष जायसवाल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान
सर्वप्रथम विद्यालय की संस्थापिका सती माता एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना करते हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जंग बहादुर सिंह ने बुके, अंगवस्त्रम, व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इसके पश्चात जनक कुमारी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य को राज्य पुरस्कार प्राप्त होने पर परियोजना निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी मंचासीन अतिथियों ने बुके अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक और परियोजना निदेशक ने प्रत्येक छात्र के मॉडल पर जाकर उनसे उनके मॉडल के विषय में बहुत ही रुचि पूर्व जानकारी प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में जनपद के 25 विद्यालयों के 80 छात्र छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि कृष्ण करुणाकर पांडेय ने अपने संबोधन में छात्रों के मॉडल को देखने के बाद अपने अध्ययन काल के अतीत को याद करते हुए कहा कि आज के 50 वर्ष पूर्व हम भी इसी तरह आप जैसे ही कतार में खड़े होकर अपने मॉडल का प्रदर्शन किए थे, उन्होंने छात्रों से आवाहन किया कि आप जिस मॉडल को बना रहे हैं उसके विषय में पूरी जानकारी हो ,समाज के लिए उसकी क्या उपयोगिता है उसे आप बताएं और यही आपकी सोच आगे एक बेहतर वैज्ञानिक के रूप में विकसित करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों से उनके विज्ञान मॉडल बनाने में उनकी रुचि और उनके प्रयत्नों की सराहना किया ।बच्चों के मॉडल के मूल्यांकन के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डॉक्टर सत्यम उपाध्याय प्रोफेसर इलेक्ट्रॉनिक विभाग ,डॉ नवीन चौरसिया प्रोफेसर अभियांत्रिकी विभाग, डॉक्टर दिव्येन्दु कुमार मिश्रा प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, डॉक्टर संतोष कुमार यादव प्रोफेसर आई टी ने गहन निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं के मॉडल पर अपना निर्णय दिया। जिसमें महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के समृद्ध सिंह प्रथम स्थान तथा हर्ष जायसवाल द्वितीय स्थान पर रहे ।जनक कुमारी इंटर कॉलेज के यश यादव तृतीय स्थान पर तथा कात्यायनी सिंह चतुर्थ स्थान पर रही ।राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीहिया के हिमांशी गौतम पांचवें स्थान पर रही ।गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज के नवनीत यादव छठवें स्थान, जनक कुमारी इंटर कॉलेज की श्वेता पटेल सातवें स्थान पर, गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज के आलोक कुमार राजभर आठवें स्थान पर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की गौरी जायसवाल नवें स्थान पर, मां चंडी शोभा शिक्षण संस्थान की तनु शुक्ला दसवें स्थान पर, सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के यथार्थ सिंह ग्यारहवें स्थान पर, गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज के विनीत यादव 12वें स्थान पर राज डी एम शिया इंटर कॉलेज के अभिषेक यादव 13वें स्थान पर ,श्री राम प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरैला के लवी सिंह 14वें स्थान पर, एवं साजिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज की इकरा अमीना 15वीं स्थान पर रही। इन सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और स्मृतिचिह्न अतिथियों द्वारा दिया गया तथा शेष सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर उनका भी सम्मान किया गया। सभी प्रथम 15 स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जनपद प्रतिभागी 25 विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही जनक कुमारी इंटर कॉलेज के शिक्षक विजेंद्र प्रसाद, जवाहर सरोज ,रमेश यादव ,रोहित अग्रवाल तेज बहादुर प्रजापति, मोहम्मद जकरिया सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब के समन्यवक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।