राजकमल टाकीज में उड़ेगा हेलीकॉप्टर , जिंदा आदमी को उड़ाया जायेगा तोप से!
दिखाएंगे दुनिया का सबसे हैरतअंगेज कारनामे जादुई मंच पर हेलीकॉप्टर एवं जिंदा आदमी को तोप से उड़ाना
जादूगर जे कुमार अपनें जादूई करिश्मों के साथ पहली बार राजकमल टॉकीज रुहटटा जौनपुर में
जौनपुर । नगर के राजकमल टाकीज में रविवार से हर दिन अपनें नये-नये अविश्वसनीय चमत्कारों से जादू की दुनियां में तहलका मचानें वाले जादूगर जे कुमार पहली बार जौनपुर शहर वासियों के लिये ऐसा चमत्कार लेकर आये है। जिसे देखकर लोगों के रोगटे खड़े हो जायेंगे। जादूगर जे कुमार तेज गति से उड़ने वाला हेलीकॉप्टर जादुई मंच पर दिखायेंगे।
जादूगर जे कुमार अपने हैरतअंगेज जादूई करिश्मों के साथ हिन्दुस्तान का तीसरा दौर पूरा करते हुये एक बार फिर यहाँ नये-नये जादुई करिश्में लेकर अपने 55 लोगों की टीम के साथ आये हैं। विश्वरंगमंच पर 21 हजार 101 हाउसफुल शो पूरा करने के बाद भी पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ अपने जादू कला से लोगों को सम्मोहित कर रहे हैं। उनकी कला से प्रभावित होकर विभिन्न राज्यों के नामचीन हस्तियों ने ना केवल जादू को देखा, बल्कि सराहा और जादूगर जे कुमार को सम्मानित भी किया।
जादूगर जे कुमार का जादुई चमत्कार 22 दिसंबर से दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा उद्घाटन शो के मुख्य अतिथि श्रीमती मनोरमा मौर्य नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित करके प्रारम्भ किया जाएगा ।शो का प्रदर्शन प्रतिदिन 2 शो में होंगे पहला शो 1:00 बजे से और दूसरा शो शाम 6:00 बजे से शनिवार, रविवार के दिन 3 शो पहला शो 1:00 बजे से दूसरा शो 3:30 बजे और तीसरा शो शाम 6:00 बजे से दिखाया जाएगा दर्शकों की सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ रहेगी ऑनलाइन बुकिंग के लिए book my शो एवं magicianj Kumar.com पर लॉगिन करें।
गौरतलब बात यह है कि जादूगर जे कुमार ने हर उम्र और हर वर्ग के लोगों की रुचि को ध्यान साज-सज्जा के साथ हर जादूई आईटमों को तैयार किया है। उनके 7200 सेकेण्डस के थ्रिल पैक तमाम बडे-बडे आईटमों के साथ-साथ इल्यूजन आफ अमेरिका, आधुनिक काल को रखते हुए आधूनिक मनोरंजन के खजाने में जादूई अध्यात्म जादुई मंच पर हेलीकॉप्टर,स्लाइस लेडी आफ अमेरिका और हँसी से लोट-पोट कर देने वाला मनोरंजन भी है। जादू शो के अंत में जब सभी कलाकार हाल में बैठे बच्चों को बैलून बांटते हुए दर्शकों के बीच पहुँचते हैं तो बच्चे कलाकारो के साथ खुशी के मारे चाहचहाने लगते हैं, और ऐसे माहौल को देख कर बच्चों के साथ-साथ बडे भी थिरकने से अपने आपको रोक नहीं पाते जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो जाता है।
जादूगर जे कुमार दुनियां से अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरुतीयों (कन्या भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रथा एवं बेटी चाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त अभियान, जल ही जीवन है) को दूर करने और स्वस्थ मनोरंजन देने के लिए कृत कल्पित हैं, उनका सबसे बड़ा सपना है कि जिस भारत देश की प्राचीनतम् जादू कला कभी शिखर पर थी, फिर से खर पर पहुंच जाए और भारत दुनियां का सबसे बड़ा जादूगर देश बन जाये। सच कहा जाय तो जादू को प्रारंभिक क्षा में शामिल कर देना चाहिए ताकि जादू की बारीकियों को जानकर बच्चों के मन में बैठा जादू टोना का भय समाप्त हो।