मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य: आशुतोष जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_726.html
जौनपुर। पीसीएस परीक्षा की पूर्व संध्या पर संत श्री राधेश्याम गुप्त मेमोरियल सोसायटी जौनपुर द्वारा लगभग 150 परीक्षार्थियों के लिये नि:शुल्क ठहरने (रात्रि विश्राम) की व्यवस्था रोडवेज स्थित कार्यालय एवं मैहर देवी मंदिर स्थित शारदा निकेतन धर्मशाला में किया गया। संस्था के प्रबन्धक आशुतोष जायसवाल ने बताया कि पीसीएस परीक्षा में आए हुए शहर में स्थित होटल की क्षमता से बहुत ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने जौनपुर आए हैं। आए हुए हजारों अभ्यर्थियों को ठहरने (रात्रि विश्राम) करने के लिए असुविधा होती है। ऐसे परिक्षार्थियों को निःशुल्क रात्रि विश्राम की व्यवस्था किया गया। आशुतोष जायसवाल ने बताया कि पीसीएस परीक्षा 2021-22-23 और अगस्त 2024 में सिपाही भर्ती परीक्षा में भी यह सुविधा नि:शुल्क प्रदान किया गया था। इस दौरान संस्था के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार जायसवाल (मुन्नू), सुशील सिंह, राजकुमार जायसवाल, रमाकांत जायसवाल कवि, संतोष अग्रहरि मेडिकल, गौरव जायसवाल, पवन जायसवाल, शशि अग्रहरि ने परीक्षा में आए हुए अभ्यर्थियों को संस्था की तरफ से मिष्ठान खिलाकर शुभकामना दिया।