ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के जन्मदिन पर लगा स्वास्थ शिविर
जलालपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का एसडीम शाहगंज ने किया उदघाटन
जौनपुर । बुधवार को ग्राम सभा पुरेन्व, जलालपुर में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर चयनित साखी सिंह रघुवंशी के जन्मदिन पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन राजेश चौरसिया उप जिलाधिकारी ,शाहगंज ने किया । उक्त शिविर में वाराणसी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम डा. दिव्या सिंह( एमएस,गायनिक) डॉ. रोशनी सिंह (एमएस, गायनिक), डा. आलोक अग्रवाल (ऑर्थोपेडिक्स सर्जन) रि. सीएमओ, डॉ. रवि सैनी की मेडिकल टीम आदि द्वारा शिविर में 11बजे से उपस्थित होकर गांव, क्षेत्र के सभी जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। डॉक्टरों द्वारा जांच करके आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। जांच में मुख्य रूप से शुगर, बीपी , वेट , इसीजी द्वारा विधिवत जांच किया गया तथा महिलाओं से सम्बंधित रोग महिला विशेषज्ञ द्वारा जांच कर की गई ।
उद्घाटन के अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है । इसलिए सभी माताओं, बुजुर्गों तथा युवाओं को नियमित रूप से जांच करा कर स्वस्थ आहार व ब्यायाम से स्वस्थ रहना चाहिए । साखी सिंह ने युवाओं को विशेष कर लड़कियों के लिए पढ़ाई, लिखाई ,जागरूकता के साथ ही अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की सलाह दिया गया । उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ,लड़कियां को बेझिझक अपने मासिक धर्म इत्यादि हेतु स्वच्छ पैड व स्वस्थ आहार का प्रयोग करना चाहिए। पढाई व स्वास्थ्य के साथ ही सामाजिक जागरूकता बहुत जरुरी है।
आयोजन सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह द्वारा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ,शिवांश सिंह , बृजभान राजभर, हरिलाल राजभर, अनुराग सिंह, रामपूजन सिंह, संतोष सिंह, शनि सिंह , ईरशाद अंसारी, मुकेश सिंह आदि लोग उद्दघाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। सैकड़ो जरूरतमन्दो ने स्वास्थ्य शिविर में पहुँचकर लाभ उठाएं। अंत मे विश्विद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जेपी सिंह द्वारा सभी का आभार ब्यक्त किया गया।
Aaj mai bahut khush hu ki meri bahan saakhi janmdin pe ye sb ho paya
जवाब देंहटाएं