जौनपुर के इस लाल ने कनाडा में सनातन धर्म का ऐसा झण्डा गाड़ा कि वहां के प्रधानमंत्री भी हो गये मुरीद
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूदों मंदिर पर पहुंचकर पूजा पाठ किया, तिलक लगाया और रक्षा बंधवाया
कनाडावासियों के दिलों बसते है मोदी-योगी: संजय सिंह
जौनपुर। जिले के एक युवक ने सात समुंदर पार कनाडा में भारत का झण्डा बुलंद कऱ दिया है। उसने अंग्रेजी देश में सनातन धर्म का ऐसा अलख जगाया कि वहां के प्रधानमंत्री भी मुरीद हो गये। प्रधानमंत्री ने खुद इस शख्स से सम्पर्क करके हिन्दुस्तानियों द्वारा बनवाये गये मंदिर में आकर मत्था टेका, तिलक लगाया और रक्षा बधवाया उसके बाद सभी हिन्दी पट्टी के लोगों की रक्षा करने का संकल्प भी लिया। यह सब कुछ करने वाला व्यक्ति है सिकरारा थाना क्षेत्र के ककोहिया गांव के मूल व नगर के हुसेनबाद मोहल्ले के निवासी संजय सिंह ।संजय सिंह कक्षा तीन तक की पढ़ाई गांव के प्राथमिक स्कूल से किया उसके बाद आठ तक की पढ़ाई नगर के ेजनक कुमारी इण्टर कालेज से किया। इण्टर और ग्रेजुएशन टीडी कालेज से किया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सन् 2003 में कनाडा चले गये वहां पर एक कम्पनी जॉब किया कुछ वर्षो बाद वे नौकरी के साथ ही अपना रियल स्टेट का अपना कारोबार भी शुरू कर दिया। सन् 2018 में संजय सिंह ने नौकरी छोड़कर अपने कारोबार में लग गये। इसी बीच उन्होने अलग थलग पड़े हिन्दुओं को एक मंच पर लाने के लिए सनातन संस्कृति केन्द्र का स्थापना किया। एक बड़े परिसर में सभी देवी देवताओं का मंदिर बनवाया कर पूजा पाठ शुरू कियां। जिसके माध्यम से कम समय में ही हजारों की तादात में हिन्दू एक मंच पर आ गये। यहां पर सभी त्योहार, धार्मिक अनुष्ठान समेत अन्य कार्यक्रम सामुहिक रूप से हिन्दुओं ने मनाना शुरू कर दिया। सभी कार्यक्रमों का कवरेज अखबारों में छपना शुरू हुआ। जिसको पढ़कर वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडों ने खुद संजय सिंह से मिलने का संदेश भेजवाया। संजय सिंह ने बताया कि यह मेरे लिए सबसे बड़ा दिन था। मैने उनको मंदिर परिसर में आने का निवेदन किया। बीते एक नवम्बर को प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में आये करीब 45 मिनट तक वे हिन्दुओं से बातचीत किया तथा मुझसे पुछा आप मुझसे क्या चाहते है। एक यह कि कनाडा का ब्रांड दुनिया की नज़र में बेहतर रहे और सिखों की आबादी में से जो दो फीसदी खालिस्तानी हैं उनकी नागरिकता खत्म करके देश से बाहर कर देना चाहिए l क्योंकि हम भी कनाडा के टैक्स पेयर हैं लिहाजा यहां रहने वाले हिन्दू नहीं चाहते कि उनके टैक्स का लाभ गरीबों, छात्रों की बजाय खालिस्तानी उठाएं l
संजय सिंह सनातनी चार दिसम्बर को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे l इस दौरान उनके साथ जिले के पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह और उनके बड़े पिता अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो. जगदीश सिंह मौजूद रहे l संजय एक हफ़्ते पूर्व जौनपुर आये और पांच दिसम्बर को कनाडा चले जाएंगे l इनके पिता प्रो. शिवमूर्ति सिंह कनाडा के विश्वविद्यालय में आज भी विशिष्ट प्रोफेसर हैं l अपने पिता के साथ रहने वाले संजय ने ट्रस्ट के जरिये हिन्दू सांस्कृतिक केन्द्र में सभी देवी देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित करके कनाडा में बिखरे हिंदुओं को सनातन संस्कृति के माध्यम से एकजुट किए l
Sarahaney karya bahut bahut shaduvaf
जवाब देंहटाएंआपके सराहनीय प्रयास को बार-बार नमन करते हैं।
जवाब देंहटाएं