राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया रामानुजन का जन्म
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_709.html
सिंगरामऊ। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में रामानुजन: व्यक्तित्व और कृतित्व विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के चित्र और रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन और गणित के क्षेत्र में उनके योगदान पर अपने विचार रखते हुये गणित विभाग के अध्यक्ष डाॅ.बृजेश प्रताप सिंह ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन के विषय में प्रकाश डाला और कहा कि इन्होंने अपने प्रतिभा और लगन से ना केवल गणित के क्षेत्र में अद्भुत अविष्कार किए वरन् भारत को अतुलनीय गौरव भी प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गणित विभाग के डॉ.धीरज शुक्ला ने
सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने का अर्थ है कि उनके गणित में किए गए कार्यों से सभी छात्र छात्राओं को जानकारी प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के अंत में डॉ.राजीव कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डाॅ.रवीन्द्र कुमार सिंह, डाॅ.मनोज कुमार सिंह, डाॅ.सीमा सिंह, डॉ.अनुराग सिंह, डाॅ. करुणेश पाण्डेय, डाॅ.मुकेश कुमार, अम्बरीश शुक्ल, प्रभाकर सिंह, आशीष मिश्र,सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।