प०रामगोविंद दुबे की मनाई गई पुण्यतिथि
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_706.html
जौनपुर। शुक्रवार को ,प्रख्यात समाजवादी चिंतक,समाज सेवी रामगोविंद दुबे की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव सुरहुरपुर(ढेलवारी)में मनाई गई।पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ,विधायक,शिक्षा विद,पत्रकार व क्षेत्रवासी,उपस्थित रहे।जिसमे प्रमुख रूप से,विधायक जगदीश नारायण राय, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव,प्रोफेसर समर बहादुर सिंह,प्रोफेसर अजय कुमार दुबे,पत्रकार लोलारक दुबे,रामकृष्ण त्रिपाठी, डॉ पी पी दुबे,अमित यादव,डॉ संतोष तिवारी,प्रेस क्लब महामंत्री आशीष पांडेय,रविन्द्र नाथमिश्रा,डॉ राकेश दूबे, सुशील दूबे आदि उपस्थित रहे।